जम्मू-कश्मीर: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घाटी में आज से 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल
प्रतिकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) के फैसले के बाद ही सूबे वहां के मौजूदा हालात को लेकर बयानबाजी होती रही है. इसी बीच केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस से पहले वहां की आवाम को एक बड़ा तोहफा दिया है. जानकारी के अनुसार कश्मीर के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा शनिवार यानि आज से बहाल हो गयी है. इसके साथ ही सभी पोस्टपेड और प्री पेड सब्सक्राइबर्स को इंटरनेट की सुविधा शुरू हो गयी है.

बता दें कि जम्मू और कश्मीर के लोग 301 वेबसाइट खोल सकेंगे, लेकिन सोशल मीडिया ऐप पर पाबंदी फिलहाल जारी रहेगी. इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन के गृह विभाग की ओर से कहा गया कि मोबाइल फोन पर 2जी स्पीड के साथ इंटरनेट सुविधा 25 जनवरी से चालू हो जाएगी. यह भी पढ़े-आर्टिकल 370 हटने के 5 महीने बाद लद्दाख के करगिल में इंटरनेट शुरू

ANI का ट्वीट-

आदेश में कहा गया कि मोबाइल फोन पर 2जी इंटरनेट सुविधा 31 जनवरी तक बहाल रहेगी और इसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया गया था और लद्दाख के साथ ही उसको केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.