आर्टिकल 370 हटने के 5 महीने बाद लद्दाख के करगिल में इंटरनेट शुरू
Representational Image (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर. केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया था. सरकार के इस फैसले के बाद वहां के हालात को लेकर लगातार बयानबाजी होती रही है. सरकार के इस फैसले का विरोध कांग्रेस ने किया है. आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने के बाद सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. इसे लेकर शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि लद्दाख के करगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है.

बता दें कि पिछले 145 दिनों से यहां इंटरनेट सेवाएं बंद थी. इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि बीते 4 महीने में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. साथ ही हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं. यही कारण है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करने का फैसला किया गया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: घाटी में माहौल तनावपूर्ण, लद्दाख में जन-जीवन सामान्य, खुले सभी स्कूल-कॉलेज

लद्दाख के करगिल में इंटरनेट शुरू-

वही इस फैसले के बाद सूबे के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस सुविधा का गलत इस्तेमाल न करें. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया गया था और लद्दाख के साथ ही उसको केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.