जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद अब घाटी अब धारा 144 भी लागू कर दी गई है. शहरों में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं बंद है.लैंडलाइन सर्विस को भी बंद कर दिया गया है. लेकिन इस बीच लद्दाख (Ladakh) में स्थिति सब नियंत्रण में है. लद्दाख में न तो अतिरिक्त सैन्य गतिविधि ही देखी जा रही है, न ही सुरक्षाबलों को विशेष तौर पर तैनात किया गया है. लद्दाख में धारा 144 भी नहीं लगाई गई है.
लद्दाख रिजन में जनजीवन सामान्य है. सोमवार को गर्मी की छुट्टियों के बाद यहां स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान खुल गए हैं. इसके विपरीत कश्मीर सभी स्कूल, कॉलेज बंद है. एनआईटी श्रीनगर को भी अगले आदेश तक अनिश्चित काल तक बंद कर दिया गया है. साथ ही बहरी राज्यों के सभी छात्रों को वापिस भेज दिया गया है.
Jammu & Kashmir: Schools to reopen normally today in Ladakh region after summer vacations, classes to resume normally in colleges and other educational institutions too. Restrictions under Section 144 CrPC have not been imposed in the region.
— ANI (@ANI) August 5, 2019
लद्दाख में जन-जीवन सामान्य-
#WATCH Jammu & Kashmir: Latest visuals from Leh. People carry out their daily chores normally. Classes in schools, colleges and other educational institutions resumed normally today. Restrictions under Section 144 CrPC have not been imposed in the region. pic.twitter.com/SD8FtNvuI3
— ANI (@ANI) August 5, 2019
कश्मीर पर मोदी सरकार का प्लान क्या है. यह आज स्पष्ट हो सकता है. प्रधानमंत्री की अगुआई में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग है. इसमें घाटी पर कुछ बड़ा फैसला होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इस बैठक के फैसले और कश्मीर के हालात पर सरकार संसद में बयान भी दे सकती है.