'जय श्री राम' पर बंगाल में कोहराम: बाबुल सुप्रियो ने कहा, ममता बनर्जी को भेजेंगे 'गेट वेल सून' कार्ड
बाबुल सुप्रियो / ममता बनर्जी ( फोटो क्रेडिट- PTI )

कोलकाता: देश में लोकसभा चुनाव तो खत्म हो गए, मोदी फिर से प्रधानमंत्री भी बन गए लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जो ठनाठनी शुरू हुई थी वो अभी थमी नहीं है. श्रीराम के नारे पर बीजेपी और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच जंग हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Union Minister Babul Supriyo) ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को Get Well Soon का कार्ड भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो ममता बनर्जी एक अनुभवी नेता हैं लेकिन 'जय श्री राम' के नारे पर उनका व्‍यवहार अजीबो-गरीब है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रचंड जीत से परेशान हैं.

बता दें कि जय श्रीराम के नारे पर बीजेपी और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच जंग हो रही है. इसी बढ़ते विवाद के बीच रविवार को ममता बनर्जी ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि मुझे किसी भी पार्टी के किसी तय नारे से परेशानी नहीं है. हर राजनीतिक पार्टी अपनी रैली में एक नारा रखती है, हर राजनितिक पार्टी के अपने नारे होते हैं. लेकिन बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कर रही है.

यह भी पढ़ें:- गुजरात में BJP विधायक बलराम थावानी ने सरेआम महिला को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

ममता ने कहा था कि वो जय सिया राम, जय राम जी की, जैसे धार्मिक नारों के पीछे भावनाओं को समझती हैं, लेकिन बीजेपी जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल पार्टी स्लोगन के तौर पर कर रही हैं और ऐसे राजनीतिक नारों को थोपने की किसी कोशिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में कांचरापाड़ा क्षेत्र में शनिवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की बैठक से पहले प्रदर्शन कर 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं को उस क्षेत्र से दूर करने का प्रयास किया, जहां से तृणमूल के कुछ मंत्रियों समेत उसके नेताओं का काफिला गुजरने वाला था.