नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने इस साल होने जा रहे चार राज्यों के चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए कुल 6 केंद्रीय मंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री औएक राष्ट्रीय प्रवक्ता को जिम्मेदारी सौंपी है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को बताया कि, "असम विधानसभा चुनाव के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रभारी और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है.
इसी तरह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी को तमिलनाडु का प्रभारी और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीके सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है। केरल विधानसभा चुनाव की कमान संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी को सौंपी गई है, जबकि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वथ नारायण को पार्टी ने सह प्रभारी बनाया है. यह भी पढ़े: Budget 2021: चुनावी राज्यों के लिए मोदी सरकार का तोहफा, बंगाल-तमिलनाडु-केरल को दिया इकोनॉमिक कॉरिडोर
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर पुदुचेरी के सह प्रभारी होंगे. राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं.