नितिन गडकरी ने दी चेतावनी, कहा- कोई जातिवाद की बात करेगा तो उसकी पिटाई होगी

नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले नितिन गडकरी ने कहा कि हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit: ANI)

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके क्षेत्र में जातिवाद (Casteism) के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने 'चेतावनी' दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह 'पिटाई' करेंगे. पुणे (Pune) में पिंपड़ी चिंचवाड़ में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि समाज को आर्थिक और सामाजिक समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए और इसमें जातिवाद व सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले नितिन गडकरी ने कहा कि हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं...मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है लेकिन हमारे पांच जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गडकरी के लिए चिंतित हूं, क्योंकि उन्हें पीएम मोदी के संभावित विकल्प के रूप में किया जा रहा है पेश- शरद पवार

गौरतलब है कि नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि जो घर नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा. दरअसल, नितिन गडकरी ने कहा था कि पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए क्योंकि जो ऐसा नहीं कर सकता, वह ‘देश नहीं संभाल सकता.’

इससे पहले नितिन गडकरी ने कहा था कि जो नेता लोगों को सपने दिखाते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते, जनता उनकी पिटाई करती है. उन्होंने कहा था कि लोग ऐसे नेताओं को पसंद करते हैं जो सपने दिखाते हैं. लेकिन अगर सपने सच नहीं हुए तो लोग उन नेताओं की पिटाई भी करते हैं.

भाषा इनपुट

Share Now

\