VIDEO: 'BJP को वोट देना बेहतर', कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान का वीडियो वायरल, पार्टी की हुई किरकिरी
पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने बुधवार को एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल में एक रैली में भाजपा की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी की बात सामने आई है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने बुधवार को एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल में एक रैली में भाजपा की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो क्लिप में चौधरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि भाजपा को वोट दिया जाए. वह बंगाली में कहते हैं, "टीएमसी को वोट क्यों दें... भाजपा को वोट देना बेहतर है."
सुष्मिता देव ने इस वीडियो क्लिप को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बंगाल में भाजपा के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक से मिलिए. @adhirrcinc लोकसभा में सदन के नेता." हालांकि इस वीडियो की सत्यता और संदर्भ की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी और चौधरी के बीच तनाव कोई नई बात नहीं है. ये भी पढ़ें- VIDEO: नेता जी की फिसली जुबान! बीजेपी को जिताने की कर दी अपील, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल का वीडियो वायरल
हाल ही में, चौधरी ने मुर्शिदाबाद में सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम के लिए प्रचार करते हुए टीएमसी पर पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन को कमजोर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बातचीत के दौरान टीएमसी ने बातचीत के टूटने के लिए चौधरी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था. टीएमसी और कांग्रेस - राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन सहयोगी हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में दोनो पार्टियां लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं.