नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई है. कांग्रेस इस फैसले के बाद उनका भव्य स्वागत करने जा रही है. इसी कड़ी में पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मीडिया से बाचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी. कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे पिता आखिरकार घर आ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 106 दिनों की गैर-कानूनी जेल के बाद राहत दी है. मेरे पिता के जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की खबर है.
वही इससे पहले कार्ति चिदंबरम ने एक बयान में कहा है कि मेरे पिता को जानबूझकर राजनीति की वजह से निशाना बनाया गया. यह सब सरकार की आलोचना की वजह से हुआ.साथ ही वर्ष 2007 का मामला 2017 में दर्ज किया गया. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जो कहना है वो कहे हम इसका जवाब कोर्ट में देंगे. यह भी पढ़े-INX Media Case: पी. चिदंबरम को जमानत मिलने पर बेटे कार्ति ने कहा- मैं बहुत खुश हूं, कल वे संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे
कार्ति बोले- मुझे खुशी है कि मेरे पिता आखिरकार घर आ रहे हैं
Karti Chidambaram: I am glad my father is finally coming home. Supreme Court has given relief after the unwarranted 106 days of jail. The plan is to call on Congress President Sonia Gandhi after my father comes out of the jail. pic.twitter.com/05Zx9QstWf
— ANI (@ANI) December 4, 2019
कार्ति ने आगे कहा कि मेरी उनसे बात हुई है और वो कल सुबह 11 बजे संसद में जाएंगे. उल्लेखनीय है कि पी चिदंबरम तमिलनाडु से राज्यसभा के सांसद है. बताना चाहते है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पूर्व वित्त मंत्री को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, उनका पासपोर्ट जब्त रहेगा. ताकि वह देश छोड़कर ना जा पाएं.