नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) को जमानत दे दी गई. कोर्ट की तरफ से उन्हे जमानत देते हुए कहा गया कि आईएनएक्स मीडिया मामले के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे और साथ ही मामले में गवाहों को डराने का कोई प्रयास नहीं करेंगे. इसके साथ ही कोर्ट की तरफ से कहा कि वे बिना अनुमति के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं और ना ही वे प्रेस को कोई साक्षात्कार नहीं देंगे. मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाता है वे उपस्तिथ रहे. इस बीच पिता पी. चिदंबरम को जमानत मिलने पर उनके बेटे कार्ति और उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है.
चिदंबरम के बेटे कार्ति मीडिया से बात करते हुए कहा मैं बहुत खुश हूं कि वह घर वापस आने वाले हैं, मुझे राहत मिली है. वह कल संसद सत्र में भी शामिल होंगे. वहीं चिदंबरम को जमानत मिलने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु में मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहें हैं. यह भी पढ़े: INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस: चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, तिहाड़ जेल से आएंगे बाहर
Karti Chidambaram (son of P Chidambaram) on Supreme Court grants bail to his father in #INXMediaCase: I am very happy that he is going to be back home, I am relieved. He will also be attending Parliament session tomorrow. pic.twitter.com/0pzuQviciK
— ANI (@ANI) December 4, 2019
चिदंबरम के जमानत के खुशी में मिठाई बांटते कांग्रेस के कार्यकर्ता:
Tamil Nadu: Congress workers celebrate in Chennai after party leader P Chidambaram got bail in INX Media money laundering case (ED case). pic.twitter.com/fBCssnH1Ny
— ANI (@ANI) December 4, 2019
बता दें कि सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को उन्हें जमानत दे दी थी. जमानत मिलने से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया. इस तरफ पी. चिदंबरम जेल में 106 रहने के बाद जेल से रिहा हो रहें है. जो उनके परिवार के साथ ही कांग्रेस पार्टी के लिए राहत भरी बात हैं. (इनपुट भाषा)