International Earth Day: पीएम मोदी ने धरती मां का जताया आभार, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगों की सराहना की
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानि आज अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के मौके पर देशवासियों से ग्रह को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए संकल्प लेने को कहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारी देखभाल और करुणा के लिए हम सब अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार यानि आज अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (Earth Day) के मौके पर देशवासियों से ग्रह को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए संकल्प लेने को कहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारी देखभाल और करुणा के लिए हम सब अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं. आइए हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और अधिक समृद्ध ग्रह की दिशा में काम करने का संकल्प लें. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए काम कर रहे योद्धाओं की जय-जयकार करें अर्थात् उनका समर्थन और उनकी सराहना करें.'
बता दें कि हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को प्रकृति (Nature) की देखभाल और पर्यावरण (Environment) संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस साल पृथ्वी दिवस (Earth Day 2020) के 50 साल पूरे हो गए हैं.
पहली बार पृथ्वी दिवस साल 1970 में मनाया गया था और जुलियन कोनिग द्वारा साल 1969 में इस आंदोलन को पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे नाम दिया गया था, तब से हर साल 22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया जाने लगा. इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है और इस बीच पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस साल का थीम 'क्लाइमेट एक्शन' रखा गया है.