हरियाणा: चौटाला परिवार में सियासी बंटवारा, अजय चौटाला बनाएंगे नई पार्टी
Photo: IANS

चंडीगढ़: आपस में टकराव पर उतरे चौटाला बंधुओं के शक्ति प्रदर्शन के बीच बड़े भाई अजय सिंह चौटाला ने शनिवार एलान किया कि वह अपने बेटों के साथ मिलकर अगले महीने नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. इस घोषणा के साथ इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) परिवार में दो फाड़ हो गया है. इनेलो हरियाणा में मुख्य विपक्षी पार्टी है. दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला अजय चौटाला के बेटे और पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के परपोते हैं. अजय चौटाला को उनके पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया. अजय ने कहा कि कि वह नौ दिसंबर को एक रैली में नई पार्टी की घोषणा करेंगे.

अजय चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ से 190 किलोमीटर दूर जींद में अपने समर्थकों के बीच कहा, "मैं इनेलो के साथ बिलू (छोटे भाई अभय चौटाला) की अच्छाई की कामना करता है. हम अगले महीने नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे."

यह भी पढ़े: चौटाला परिवार में फूट, अजय चौटाला INLD से निष्कासित, बीजेपी को हो सकता है फायदा

अजय ने जींद में अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. उनके बेटे हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को दो नवंबर को ओमप्रकाश चौटाला द्वारा इनेलो से निकाले जाने के बाद यह शक्ति प्रदर्शन किया गया था.

इसी प्रकार की एक बैठक चंडीगढ़ में अभय सिंह चौटला ने की, जिसमें इनेलो के विधायकों ने हिस्सा लिया. अभय चौटाला ने कहा कि इससे साबित हो गया कि पार्टी किसके साथ है.

करीब 15 इनेलो विधायकों ने चंडीगढ़ में अभय चौटाला की बैठक में हिस्सा लिया. इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ तीन विधायक और चार जिलाध्यक्ष नहीं पहुंचे.