India-China Border Tension: चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले-हमारे जवान किसी भी सूरत में एक इंच जमीन किसी दुसरे के हाथ में नहीं जाने देंगे

भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर चल रहा तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन अपनी नापाक हरकतों को नहीं रोक रहा है. भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से हर मोर्चे पर चीन को करारा जवाब दिया गया है. इसी बीच देश में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच चीन को दो टुक शब्दों में कहा कि हमारे जवान किसी भी सूरत में एक इंच जमीन किसी दुसरे के हाथ में नहीं जाने देंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर चल रहा तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन अपनी नापाक हरकतों को नहीं रोक रहा है. भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से हर मोर्चे पर चीन को करारा जवाब दिया गया है. इसी बीच देश में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच चीन को दो टुक शब्दों में कहा कि हमारे जवान किसी भी सूरत में एक इंच जमीन किसी दुसरे के हाथ में नहीं जाने देंगे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है भारत ये चाहता है कि तनाव खत्म हो,शांति स्थापित हो है लेकिन कभी-कभी नापाक हरकत होती रहती है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी ज़मीन किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत और चीनी कोर कमांडर स्तर की बैठक 11 घंटे तक चली, कई मसलों पर हुई चर्चा

ANI का वीडियो-

वहीं दूसरी तरफ दशहरे और स्थापना दिवस के मौके पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने देश को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने बॉर्डर पर चीन के साथ तनाव पर कहा कि हम शांत हैं इसका ये मतलब नहीं कि दुर्बल हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\