India-China Border Tension: भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव जारी है. भारत सरकार ने पहले ही अपने तेवर एकदम कड़े रखे हैं जिसके चलते चीन पूरी तरह से नर्म पड़ गया है. दूसरी तरफ बॉर्डर पर जो ताजा हालात हैं उसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. हालांकि पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में बॉर्डर पर जो ताजा हालात हैं उससे सभी को अवगत कराया था. बावजूद इसके विपक्ष मानने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने लद्दाख के गलवान घाटी में मौजूदा हालात को लेकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक खबर के हवाले से कहा कि पीएम मोदी PM Modi) आखिर क्यों देश को भटका कर सेना का मनोबल गिरा रहे हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि PM ने कहा-“हमारी सीमा में न कोई है और न ही कभी घुसपैठ हुई” पर खबरें साफ दिखा-बता रही हैं-जहां 20 भारतीय वीर शहीद हुए वहाँ चीन ने टेंट लगा जबरन क़ब्ज़ा कर रखा है. एलएसी में फ़िंगर इलाक़े में चीन लगातार निर्माण कर रहा है.PM देश को भटका सेना का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं? यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने गलवान घाटी में चीन से झड़प में घायल हुए सेना के जवानों को कमेंडेशन कार्ड दिया, बॉर्डर के ताजा हालात का लिया जायजा
रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट-
PM ने कहा-“हमारी सीमा में न कोई है और न ही कभी घुसपैठ हुई”
पर खबरें साफ़ दिखा-बता रही हैं-
1. जहां 20 भारतीय वीर शहीद हुए वहाँ चीन ने टेंट लगा जबरन क़ब्ज़ा कर रखा है।
2. एलएसी में फ़िंगर इलाक़े में चीन लगातार निर्माण कर रहा है।
PM देश को भटका सेना का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं? pic.twitter.com/RmZkMJgNhW
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 25, 2020
ज्ञात हो कि लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. इसके साथ ही चीन को भी तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था.बुधवार को आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों से मुलाकात कर वहां के ताजा हालात की समीक्षा की है.