लोकसभा चुनाव 2019: SP-BSP एक साथ, होली के बाद शुरू होगी अखिलेश-मायावती की संयुक्त रैली
मायावती और अखिलेश यादव (Photo Credit- PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ बैठक में आगामी चुनाव के लिए रणनीति का खाखा तैयार किया. इस बीच मायावती ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस से उनका किसी राज्य में गठबंधन नहीं है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव और मायावती के बीच कुछ सीटों की अदला-बदला को लेकर भी चर्चा हुई यानी कुछ सीटें एसपी-बीएसपी को देगी और एसपी बीएसपी को देगी. सूत्रों का कहना है कि यह भी तय हुआ कि होली के बाद दोनों नेताओं की संयुक्त रैलियों के आयोजन की शुरुआत की जाए.

मायावती ने अपनी पार्टी के एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को लखनऊ में बुलाई. इस बैठक के बाद जल्द ही संभव है कि इस बैठक के बाद मायावती प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह तय हुआ कि होली के बाद दोनों नेताओं की संयुक्त रैलियों के आयोजन की शुरुआत की जाएगी. यह भी पढ़ें- कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला, सांसद निधि में घोटाले को लेकर मांगा इस्तीफा

बीएसपी पार्टी सूत्रों के अनुसार आगामी चुनाव को लेकर कई चर्चाएं इस बैठक में हुई. जिसके बाद उम्मीद है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का भी जल्दी ऐलान कर देगी. पार्टी के तरफ से कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात को भी नकारा गया. पार्टी का मानना है कि कांग्रेस को वोट करना अपना वोट बर्बाद करने जैसा है.

चुनाव रैली को लेकर अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि व एसपी बीएसपी लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त रैलियां करेंगे. इससे पहले भी एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार शाम बीएसपी सुप्रीमो से मुलाकात कर प्रदेश के सियासी हालात पर चर्चा की. उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए संयुक्त रैलियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की थी.

गौरतलब है कि गुरुवार को हुई बीएसपी कोर कमेटी की बैठक में भी प्रत्याशियों के चयन के साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में मायावती ने कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के साथ बेहतर तालमेल कर सभी सीटों को जीताने का निर्देश दिया.बाते दें लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है. पहले चरण में पश्चिम यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.