कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला, सांसद निधि में घोटाले को लेकर मांगा इस्तीफा
स्मृति ईरानी (Photo Credit-PTI)

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर बड़ा आरोप लगाया. गुरुवार को कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल (Shakti sing Gohil) और रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सीएजी (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्मृति ईरानी पर अपने सांसद निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में स्मृति के ईरानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए.

शक्ति सिंह गोहिल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पीएम मोदी ने कहा था कि मैं न खाता हूं और न खाने देता हूं, लेकिन सच्चाई है कि पीएम और उनके करीबी करोड़ों से कम खाते नहीं, सच बोलने वाले को चैन की रोटी खाने नहीं देते हैं. स्मृति ईरानी ने सांसद बनने के बाद एक गांव गोद लिया था, दरअसल उन्होंने गांव गोद नहीं लिया, बल्कि गांव को मिलने वाले पैसे अपने जेब के अंदर किए. आणंद जिले के कलेक्टर ने संसद निधि जारी करने वाले डिप्टी सचिव को एक लेटर लिखा था. इसमें खुलासा हुआ कि स्मृति ईरानी ने अपने सांसद निधि में घोटाला किया.' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता टॉम वडक्कन हुए बीजेपी में शामिल

गोहिल ने कहा, ''सांसद निधि को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन है कि आप कॉन्ट्रैक्ट किसी को भी दे सकते हैं, लेकिन क्रियान्वयन एजेंसी सरकार होती है. स्मृति जी ने फोन कर 'शारदा मजदूर कामदार सहकारी मंडली' नामक सहकारी संस्था को क्रियान्वयन का कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया.'' उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक, 50 लाख रूपये से ज्यादा का किसी को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जा सकता. लेकिन स्मृति ईरानी ने करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया. इस संस्था को करीब छह करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.

गोहिल ने दावा किया कि कलेक्टर ने जांच कराई तो पाया कि काम कुछ नहीं हुआ, सिर्फ पैसा खाया गया. कैग ने इसका गंभीरता से संज्ञान लिया और रिकवरी की बात की. गोहिल ने इस दौरान स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा मोदी जी, थोड़ी अंतरात्मा जग जाए तो इन्हें बर्खास्त करें.’

शक्ति सिंह गोहिल के अल्वा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बीजेपी और स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भयमुक्त भ्रष्टाचार करती है. हम मांग करते हैं कि मोदी जी श्रीमती स्मृति ईरानी को मंत्रीपद से तुरंत बर्खास्त करें और भ्रष्टाचार निरोधक कानून तथा भारतीय दंड संहिता की दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. जरुरत पड़ी तो हम अदालत के माध्यम से स्मृति ईरानी पर एफआईआर दर्ज कराएंगे.

(इनपुट भाषा से भी)