Lok Sabha Elections All Exit Polls Result 2024: सभी एग्जिट पोल में NDA प्रचंड जीत की ओर, देश में फिर बन सकती है 'मोदी सरकार'

जिन सर्वे एजेंसियों की तरफ से अभी तक आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलते दिख रहा है. वहीं, इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर नजर आ रही है.

Credit -You Tube

Lok Sabha Elections All Exit Polls Result 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान का अंतिम चरण शनिवार को समाप्त हो गया. 4 जून को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन दोनों की तरफ से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में कई सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जनता का मिजाज कैसा है.

हालांकि, यह केवल अनुमान के आधार पर जारी किए गए आंकड़े हैं. इस चुनाव के नतीजे कैसे होंगे, यह 4 जून को ही पता चल पाएगा, जब वोटों की गिनती शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi All Lok Sabha Exit Polls 2024: दिल्ली में बीजेपी दोहरा पाएगी क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड? देखें क्या कहता है एग्जिट पोल

जिन सर्वे एजेंसियों की तरफ से अभी तक आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलते दिख रहा है. वहीं, इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर नजर आ रही है. इसके साथ ही दोनों गठबंधन के अलावा अन्य के खातों में भी 543 में से अच्छी खासी सीटें जाती नजर आ रही है.

अब इन सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आंकड़ों पर गौर करें तो...

इस तरह से जिन एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी हुए हैं, उसके औसत को देखें तो भाजपा वाले एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि, कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन को औसत 136 सीटें और अन्य के खाते में 39 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

Share Now

\