बीजेपी विधायक राजा सिंह को बड़ा झटका, हैदराबाद पुलिस ने सीएए-एनआरसी के समर्थन में रैली निकालने की नहीं दी अनुमति
बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह (Photo Credits: Facebook)

तेलंगाना. नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देश में विरोध शुरू है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विवाद बंगाल के बाद उत्तर भारत सहित देश के अन्य हिस्सों में पहुंच गया है. सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों से हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही हैं. बीजेपी नागरिकता कानून के समर्थन में रैलियां कर रही है. इसी बीच  हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक राजा सिंह (BJP MLA Raja Singh) को बड़ा झटका दिया है.

बताना चाहते है कि पुलिस ने बीजेपी विधायक राजा सिंह को नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) के समर्थन में निकाली जा रही रैली की अनुमति नहीं दी है. पुलिस ने इजाजत न देने के पीछे का कारण सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.  राजा सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनें रहते है. इसके साथ ही वो तेलंगाना में बीजेपी के एकमात्र विधायक हैं. यह भी पढ़े-CAA के समर्थन में बीजेपी ने ममता के गढ़ कोलकाता में निकाली रैली, जेपी नड्डा ने कहा- बंगाल के लोग 'देशभक्त' हैं

हैदराबाद पुलिस ने बीजेपी विधायक को सीएए- एनआरसी के समर्थन में रैली निकालने की नहीं दी अनुमति-

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के समर्थन में कोलकाता (Kolkata) में एक विशाल रैली निकाली थी. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता मौजूद रहे.