सावरकर-गोडसे विवाद: स्वामी चक्रपाणि ने कहा- हमने सुना है राहुल गांधी समलैंगिक हैं
स्वामी चक्रपाणि (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस सेवा दल (Seva Dal) द्वारा नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) और विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के बीच समलैंगिक संबंधों को लेकर बुकलेट जारी करने के बाद इस मुद्दे पर विवाद गहराता ही जा रहा है. जी हां शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी (BJP) के बाद इस मुद्दे में अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) भी कूद पड़ी है.

शुक्रवार को ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि, ये पूर्व महासभा अध्यक्ष सावरकर पर हास्यास्पद आरोप हैं. ऐसे ही हमने यह भी सुना है कि राहुल गांधी समलैंगिक हैं. 'स्वामी चक्रपाणि (Swami Chakrapani) से पहले आज शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'वीर सावरकर महान व्यक्ति थे, और हमेशा महान रहेंगे... एक वर्ग उनके खिलाफ बातें करता रहता है, चाहे वह कोई भी हो, लेकिन इससे उनके दिमाग में मौजूद गंदगी के बारे में पता चलता है...'

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस सेवा दल द्वारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की गई 10-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान वितरित की गई बुकलेट में नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर का जिक्र करते हुए यह दावा किया गया है कि नाथूराम गोडसे और सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध थे. इस दौरान इस बुकलेट में कई अन्य किताबों का भी हवाला दिया गया है.

यह भी पढ़ें- रेल किराये और सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस आक्रामक, कहा- मोदी सरकार ने नए साल में आम जनता की जेब पर बोझ डाला

इस मुद्दे पर डॉमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन की पुस्तक 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का उदाहरण पेस करते हुए लिखा गया है कि ब्रह्मचर्य धारण करने से पहले नाथूराम गोडसे का संबंध उनके राजनैतिक गुरु वीर सावरकर के साथ थे.