BJP MP Ram Swaroop Sharma Died: बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव दिल्ली आवास पर फंदे से लटका मिला, सुसाइड की आशंका
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी (Mandi) संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) की संदिग्ध मौत हुई है.
नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी (Mandi) संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) की संदिग्ध मौत हुई है. 62 वर्षीय नेता का शव दिल्ली स्थित एमपी आवास पर फंदे से लटका हुआ मिला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Dilip Gandhi Passed Away: कोरोना वायरस संक्रमण से बीजेपी नेता दिलीप गांधी का निधन
मिली जानकारी के मुताबिक मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव आरएमएल अस्पताल के पास बने गोमती अपार्टमेंट में उनके फ्लैट में लटका हुआ पाया गया और दरवाजा भी अंदर से बंद था. प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालाँकि बीजेपी नेता के खुदकुशी के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
13 मार्च को लगवाई थी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज
वहीं, बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद बुधवार को होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी रद्द कर दी गई है. मंडी जिले के जोगिंदरनगर के रहने वाले रामस्वरूप शर्मा लगातार दूसरी बार सांसद बने थे. जिले में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. दिग्गज नेता के निधन से बीजेपी की हिमाचल इकाई में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.