Himachal Pradesh Exit Poll Predictions: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग समाप्त हो चुकी है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. साल 2014 में सूबे में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी के सामने चारों सीटें बरकरार रखना चुनौती है. हालांकि पिछले चुनाव में हार के बाद हिमाचल में भी सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस ने वापसी के लिए पूरी ताकत लगाई है. विधानसभा चुनाव में धूमल की हार के बाद मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर की अगुवाई में सूबे में यह पहला चुनाव हो रहा है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को लोकसभा चुनाव की बागडोर मिली है.
साल 2014 में बीजेपी ने सूबे में क्लीन स्वीप किया था. राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. हालांकि साल 2019 में कांग्रेस की कड़ी मेहनत के बाद आकंड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है. आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े.
टाइम्स नाउ-
बीजेपी:03
कांग्रेस:01
अन्य:00
ABP:
बीजेपी:04
कांग्रेस:00
अन्य:
News 18-
बीजेपी:04
कांग्रेस:00
अन्य:00
सूबे की हमीरपुर सीट से मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर बीजेपी से चौथी बार मैदान में हैं. अनुराग पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल के बेटे हैं. जबकि विधायक रामलाल ठाकुर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. मंडी सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी के मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा के खिलाफ पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को उतारा है.
कांगड़ा में जयराम सरकार के मंत्री किशन कपूर और कांग्रेस विधायक पवन काजल के बीच मुकाबला है. वहीं शिमला सीट पर बीजेपी के सुरेश कश्यप कांग्रेस से धनीराम शांडिल आमने-सामने हैं.