नई दिल्ली, 14 अक्टूबर. हैदराबाद (Hyderabad Rains) में बारिश का कहर जारी है. बरसात के चलते कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं. हैदराबाद में बरसात के चलते खौफनाक मंजर दिखाई पड़ रहा है. बरसात के कारण 10 से अधिक लोगों की जान भी चली गई है. इसी बीच तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने बड़ा फैसला करते हुए गुरूवार और शुक्रवार के दिन छुट्टी की घोषणा कर दी है.
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने सभी निजी संस्थानों/कार्यालयों/गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम एडवाइजरी के साथ आज और कल के लिए छुट्टी की घोषणा की. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर में रहें जब तक कि कोई इमरजेंसी न हो. यह भी-Telangana: हैदराबाद में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव की स्तिथि, देखें वीडियो
ANI का ट्वीट-
Telangana govt declares holiday for today and tomorrow for all private institutions/ offices /non-essential services with work-from-home advisory. People advised to stay indoors unless there is an emergency (Earlier photo from Tolichowki area of Hyderabad ) pic.twitter.com/LxTVHVXXU5
— ANI (@ANI) October 14, 2020
ज्ञात हो कि हैदराबाद में कहीं सडकों पर पानी भरा है तो कहीं अस्पताल के भीतर पानी घुस गया है. साथ ही खेतों में पानी भर जाने से फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है. बरसता के चलते राहत और बचाव कार्य जारी है.