Heavy Rains in Hyderabad: हैदराबाद में भारी बारिश के चलते राज्य सरकार का बड़ा फैसला, गुरूवार और शुक्रवार के दिन छुट्टी की घोषणा; लोगों से घरों में रहने की अपील
तेलंगाना भारी बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर. हैदराबाद (Hyderabad Rains) में बारिश का कहर जारी है. बरसात के चलते कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं. हैदराबाद में बरसात के चलते खौफनाक मंजर दिखाई पड़ रहा है. बरसात के कारण 10 से अधिक लोगों की जान भी चली गई है. इसी बीच तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने बड़ा फैसला करते हुए गुरूवार और शुक्रवार के दिन छुट्टी की घोषणा कर दी है.

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने सभी निजी संस्थानों/कार्यालयों/गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम एडवाइजरी के साथ आज और कल के लिए छुट्टी की घोषणा की. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर में रहें जब तक कि कोई इमरजेंसी न हो. यह भी-Telangana: हैदराबाद में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव की स्तिथि, देखें वीडियो

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि हैदराबाद में कहीं सडकों पर पानी भरा है तो कहीं अस्पताल के भीतर पानी घुस गया है. साथ ही खेतों में पानी भर जाने से फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है. बरसता के चलते राहत और बचाव कार्य जारी है.