प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. ED ने देर रात उनका उनका मेडिकल चेकअप कराया.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इस मामले में गुरुवार रात सुनवाई नहीं हुई थी. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जल्दी सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मुकदमा मेंशन किया जाएगा. होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है. शनिवार से अगले रविवार तक 9 दिन तक अवकाश रहेगा.
देशभर में विरोध प्रदर्शन
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. वहीं मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आप अपने राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी. साथ ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें विपक्ष भी शामिल हो सकता है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास की तरफ जाने वाली सड़क को भी दोनों तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया गया है और सुरक्षा का भारी-भरकम बंदोबस्त किया गया है.
राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार से की बात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की. राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सूत्रों के मुताबिक, वह कानूनी मदद मुहैया कराने के लिए केजरीवाल या उनके परिवार से आज मुलाकात भी कर सकते हैं.