दिल्ली हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई
इस याचिका में लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में कथित तौर पर शामिल होने को लेकर दिल्ली विधानसभा सचिवालय की तरफ से उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के नोटिस को चुनौती दी गई है।
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत (MLA Devendra Sahrawat) की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिये राजी हो गया है. इस याचिका में लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी में कथित तौर पर शामिल होने को लेकर दिल्ली विधानसभा सचिवालय की तरफ से उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के नोटिस को चुनौती दी गई है.
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना (Sanjeev S Khanna) और न्यायमूर्ति बी आर गवई (Bhushan Ramkrishna Gavai) की अवकाश पीठ ने सहरावत की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी से बृहस्पतिवार को कहा कि मामले पर सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी.
यह भी पढ़ें : AAP को लगा एक और बड़ा झटका, पार्टी नेताओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले विधायक देवेंद्र सहरावत ने की बीजेपी में एंट्री
पीठ ने सोराबजी को याचिका की एक प्रति दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) समेत सभी पक्षकारों को भेजने को कहा.