HD Kumaraswamy on Maharashtra Politics: कर्नाटक में कौन निकलेगा अजित पवार... क्या कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार की ओर किया इशारा?
H. D. Kumaraswamy (Photo Credit: BQ Prime)

बेंगलुरु: महाराष्ट्र में हुए सियासी घटनाक्रम ने देशभर की राजनीति में भूचाल ला दिया है. बिहार में नीतीश कुमार की JDU के टूटने की आशंका है तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के योगी सरकार में शामिल होने की संभावना ओपी राजभर ने जताई है. इस बीच JDS ने इशारों में कर्नाटक कांग्रेस पर तंज कसा है. एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "मुझे डर है कि कर्नाटक में अजित पवार के रूप में कौन उभरेगा." Maharashtra-like Political Crisis: एनसीपी के बाद अब इस पार्टी में होने वाली है बगावत? बीजेपी करने जा रही फिर खेला.

कुमारस्वामी ने कहा, "महाराष्ट्र में कल के चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद, मुझे डर लग रहा है कि कर्नाटक में अजित पवार के रूप में कौन उभरेगा?" ऐसा समझा जा रहा है कि कुमारस्वामी के निशाने पर डीके शिवकुमार हैं.

Video: 

अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, वहीं आठ बागी एनसीपी विधायकों ने भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली. अजित पवार की बगावत के बाद NCP जहां दो हिस्सों में बंट गई है वहीं विपक्ष को भी करारा झटका लगा है और पूरे विपक्षी खेमे में हलचल है.

इस घटनाक्रम से कई सवाल उठने लगे हैं. अन्य राज्यों में भी विपक्ष को विधायकों के टूटने का डर है. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता की दूसरी बैठक की तारीख तय हो गई है. कांग्रेस ने कहा कि पटना की सफल बैठक के बाद अब सर्व-विपक्षी दलों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. इससे पहले यह बैठक 13-14 जुलाई को होने वाली थी.