नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal ) ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर किसान आंदोलन और प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने किसान आंदोलन और प्रदेश के हालात को लेकर गृह मंत्री को जानकारी दी.
दरअसल, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के धरने की वजह से सिंधु बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध होने से प्रदेश के किसानों, व्यापारियों और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को ही भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सोनीपत के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली के हरियाणा भवन में मुलाकात कर सिंधु बॉर्डर को खुलवाने का अनुरोध किया था. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri violence: अमित शाह से मिले अजय मिश्रा
सिंधु बॉर्डर का रास्ता पूरी तरह से खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों और अदालती कार्रवाई की जानकारी गृह मंत्री को देते हुए मुख्यमंत्री ने इस संबंध में किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन की भी चर्चा उनसे की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पराली के मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार पराली का प्रबंधन कर रही है और हमारे यहां पराली नहीं जलाई जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पराली के मसले पर ट्वीट करते हुए हरियाणा सरकार से दिल्ली सरकार की तर्ज पर किसानों की मदद करने को कहा था.