Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के नेतृत्व में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली बीजेपी (BJP) सरकार ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए इस विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगाया. वहीं, कांग्रेस (Congress), जेजेपी समेत अन्य पार्टियां भी पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में उतरीं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ. वहीं, चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती अभी भी जारी है. हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले की बात करें तो यहां विधानसभा की सात सीटें हैं- आदमपुर, उकलाना (एससी), नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार और नलवा.
हिसार विधानसभा सीट- बीजेपी ने हिसार से मौजूदा विधायक डॉ. कमल गुप्ता पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर से यहां से उम्मीदवार बनाया और वो इस बार भी चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के रामनिवास राडा को 15832 वोटों से हराया. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: जानें सिरसा, कालांवाली, डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद के शुरुआती रुझान और नतीजे.
आदमपुर विधानसभा सीट- कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने इस बार आदमपुर सीट पर चुनावी ताल ठोका और यहां से जीत भी हासिल कर ली. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को 29471 वोटों से शिकस्त दी. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के पिता भजनलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं.
उकलाना विधानसभा सीट- अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित उकलाना सीट पर जेजेपी के उम्मीदवार अनूप धनक ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशा खेदड़ को 23693 वोटों से हराया.
नारनौंद विधानसभा सीट- पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीते कैप्टन अभिमन्यु ने इस बार फिर नारनौंद सीट से ताल ठोका. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. कैप्टन अभिमन्यु को जेजेपी के प्रत्याशी राम कुमार गौतम ने 12029 वोटों से मात दी.
हांसी विधानसभा सीट- साल 2014 के विधानसभा चुनाव में हांसी सीट से कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई ने हरियाणा जनहित कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी. इस बार हांसी सीट से बीजेपी ने विनोद भयाना को अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत भी हासिल कर ली है. उन्होंने जेजेपी के उम्मीदवार राहुल मक्कड़ को 22260 वोटों से हराया.
बरवाला विधानसभा सीट- बरवाला सीट पर इस बार जेजेपी प्रत्याशी जोगी राम सिहाग ने बाजी मारी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र पूनिया को 3908 वोटों से शिकस्त दी.
नलवा विधानसभा सीट- पिछले विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी उम्मीदवार के तौर पर जीते रणबीर गंगवा ने इस बार बीजेपी के टिकट पर नलवा सीट से ताल ठोका और जीत भी हासिल कर ली. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रणधीर पनिहार को 9672 वोटों से शिकस्त दी.













QuickLY