हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: जानें सिरसा, कालांवाली, डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद के नतीजे
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Photo Credits: IANS and Facebook)

Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान संपन्न हो गए. इस चुनाव में 68.46 फीसदी वोटिंग हुई जो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम है. बहरहाल, चुनाव परिणाम के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है. हरियाणा के सिरसा (Sirsa) जिले की बात करें तो यहां विधानसभा की पांच सीटें हैं- कालांवाली, डबवाली, रानियां, सिरसा और ऐलनाबाद (Ellenabad). पिछले विधानसभा चुनाव में सिरसा की जिले की पांच सीटों में से चार पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने कब्जा जमाया था. सिरसा सीट से आईएनएलडी के माखन लाल सिंगला ने जीत हासिल की थी.

हालांकि, इस चुनाव में आईएनएलडी ने यहां से कोई उम्मीदवार न उतार कर निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को अपना समर्थन दिया. लेकिन हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराया. साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कालांवाली सीट से अकाली दल के बलकौर सिंह जीते थे. इस चुनाव में कांग्रेस के शीशपाल सिंह ने करीब 19 हजार से अधिक वोटों के अंतर से कालांवाली सीट से बाजी मारी है. बता दें कि कालांवाली विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: यहां देखें हिसार जिले की 7 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान और नतीजे.

डबवाली सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी की नैना चौटाला ने जीत दर्ज की थी. हालांकि इस चुनाव में आईएनएलडी ने सीताराम को टिकट दिया. बहरहाल, इस बार डबवाली सीट कांग्रेस के खाते में गई है. कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग ने बीजेपी के आदित्य को 15647 वोटों से शिकस्त दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में रानियां सीट से आईएनएलडी के राम चंद कंबोज जीते थे. इस चुनाव में राम चंद कंबोज बीजेपी का दामन थामकर रानियां सीट से चुनाव मैदान में उतरे. हालांकि इस बार रानियां सीट पर निर्दलीय रंजीत सिंह को जीत मिली है. उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 19431 वोटों से हराया.

ऐलनाबाद विधानसभा सीट को आईएनएलडी की परंपरागत सीट मानी जाती है. साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐलनाबाद सीट से आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला जीते थे. अभय चौटाला इस विधानसभा चुनाव में भी ऐलनाबाद सीट से मैदान में उतरे और जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी पवन बैनीवाल को 11922 वोटों से मात दी.