गोपाल कांडा को लेकर बीजेपी में विरोध शुरू, उमा भारती ने कहा- चुनाव जीतना अपराधों से बरी नहीं करता, पार्टी को नहीं लेना चाहिए समर्थन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिला है. गोपाल कांडा के समर्थन देने को लेकर बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने सवाल खड़े किये है. उमा भारती ने लगातार कई ट्वीट्स कर इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के निर्दलीय विधायक ने हमें समर्थन देने का ऐलान किया है.
चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे (Haryana Assembly Election Results 2019) आ गए है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिला है. बताना चाहते है बीजेपी को जहां 40 सीटों पर जीत मिली है. वही कांग्रेस को 31 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा है. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) को 10 सीटें मिली है. साथ ही अन्य के खाते में 9 सीटें गयी है. नतीजों के बाद निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इन्ही में से एक सिरसा से चुनाव जीते गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. इसे लेकर बीजेपी में ही विरोध के सुर सामने आने लगे है.
गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के समर्थन देने को लेकर बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने सवाल खड़े किये है. भारती ने लगातार कई ट्वीट्स कर इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के निर्दलीय विधायक ने हमें समर्थन देने का ऐलान किया है. यह भी पढ़े-हरियाणा में सरकार बनाने के और करीब पहुंची बीजेपी, विधायक गोपाल कांडा ने दिया समर्थन
उमा भारती (Uma Bharti) ने ट्वीट कर कहा है कि गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी. यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है. उन्होंने आगे कहा कि गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून सबूतों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.
उमा भारती (Uma Bharti) ने बीजेपी से अनुरोध करते हुए कहा है कि गोपाल कांडा जैसे लोगों से समर्थन लेने पर पार्टी को विचार करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए।