हरियाणा में सरकार बनाने के और करीब पहुंची बीजेपी, विधायक गोपाल कांडा ने दिया समर्थन
गोपाल कांडा (Photo Credits: ANI)

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट आने के बाद सूबे में सरकार बनाने के लिए उठापठक तेज हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) अब भी प्रदेश में दुबारा बीजेपी की सरकार लाने में लगे हुए हैं. इसी बीच लोकहित पार्टी के कैंडिडेट गोपाल कांडा (Gopal Goyal Kanda) ने भी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 602 मतों से मात देते हुए विजय हासिल की है.

गोपाल कांडा ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा. 'हमारी बीजेपी के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात हुई. मंत्री पद के सवाल पर हमने बिना शर्त हरियाणा में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का निर्णय लिया है. हमारी कोई मांग नहीं है. मैं और मेरा परिवार 1926 से ही RSS से जुड़े हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं.' यह भी पढ़ें- हरियाणा में फिर बनेगी BJP की सरकार, मनोहर लाल खट्टर इन विधायकों के दम पर जल्द पेश करेंगे दावा ?

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 40 सीट प्राप्त किए हैं. वहीं प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है. इसी श्रेणी में बीजेपी को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए छह सीटों की और जरूरत है. खबर के अनुसार बीजेपी अन्य विधायकों से भी संपर्क साधने में जुटी हुई है.