नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को तीन तलाक (Triple Talaq) बिल पारित कराकर मुस्लिम महिलाओं को गरिमा का उपहार दिया है.
पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद ने ट्वीट किया, "रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन तलाक बिल पारित कराकर हमारी मुस्लिम बहनों को गरिमा का उपहार दिया है."
Days ahead of #Rakshabandhan, the NDA govt led by hon'ble PM Shri @narendramodi ji gave our Muslim sisters the gift of dignity by getting the #TripleTalaqBill passed. The message is clear: Our women will be treated with respect. No one will be oppressed in this land of equals.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) July 31, 2019
यह भी पढ़ें : तीन तलाक बिल पास: भारत सहित दुनिया के 23 देशों में बैन है ट्रिपल तलाक, देखिए पूरी लिस्ट
उन्होंने कहा, "संदेश स्पष्ट है, हमारी महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार होगा. बराबरी की इस भूमि में किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा" एक ऐतिहासिक कानून को मंगलवार को संसद की मंजूरी मिल गई, जिसके तहत मुस्लिम समुदाय में तत्काल तीन तलाक देने को अपराध माना जाएगा.