Happy New Year 2020: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को दी नए साल की बधाई
पीएम मोदी और राहुल गांधी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- नया साल 2020 (New Year 2020) के मौके पर दुनिया भर के साथ-साथ देश में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान किसी कोई जश्न का हिस्सा बना तो किसी ने बड़े ही सादगी के साथ साल 2020 का स्वागत किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नए साल के पहले दिन देश की जनता को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, यह साल 2020 खुशियों और समृद्धि से भरा हो. हर कोई स्वस्थ हो और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नए साल पर देश की जनता को बधाई देते हुए लिखा, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. यह साल आपका बेहतर हो, 2020 का स्वागत.

बता दें कि नए साल पर लोगों ने कई जगहों पर रंगीन आतिशबाजियों और गीत संगीत के साथ नए साल का स्वागत किया. इसी कड़ी में सेना जवानों ने भी नए साल का स्वागत अपने ही अंदाज में किया. इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने 2020 के स्वागत में जमकर थिरकते नजर आए. वहीं मंदिरों में सुबह से भीड़ नजर आ रही है. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर और शिरडी के साईं बाब का दर्शन कर लोग अपने नए साल की शुरूवात कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मां गंगा की आरती की गई. यह भी पढ़ें:- New Year 2020 Resolutions: नए साल के लिए लें ये शुभ संकल्प, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया 

राहुल गांधी ने दी बधाई

गौरतलब हो कि नए साल (New Year 2020) के पहले महीने से त्योहारों का सिलसिला भी शुरू जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार पौष का महीना (Paush Maas) चल रहा है, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, नए साल 2020 के पहले महीने जनवरी (January 2020) की शुरुआत हो रही है. इस महीने साल का सबसे पहला ग्रहण पड़ने वाला है, जबकि इस महीने मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार भी मनाए जाएंगे.