Gujarat Lok Sabha Exit Poll Results 2019: गुजरात में कांग्रेस के हाथ फिर लग सकती है मायूसी
ईवीएम (Photo Credits: PTI)

Gujarat Exit Poll Results गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है. यहां की गांधीनगर सीट से अमित शाह ने अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. इस लिहाज से इस राज्य का महत्त्व भारत की सियासत में बढ़ गया है. सूबे में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई. वहां के 4.51 करोड़ मतदाताओं में से करीब 60.48 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया. वलसाड में सबसे ज्यादा 73.66% वोटिंग हुई. गुजरात में हुए लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल नतीजे भी आना शुरू हो गए हैं. 2014 में बीजेपी ने यहां पीएम मोदी की लोकप्रियता पर सवार होकर सभी 26 सीटें जीती थी.

गुजरात में मत डालने वाले प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी शामिल रहे. बहरहाल, एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. आइये नजर डाल लेते है कुछ प्रमुख एग्जिट पोल के नतीजों पर.

News 24-

बीजेपी: 26

कांग्रेस: 0

आजतक-

बीजेपी: 25

कांग्रेस: 01

ABP:

बीजेपी: 24

कांग्रेस: 02

News 18-

बीजेपी: 25-26

कांग्रेस: 1

 

बता दें कि गुजरात के जामनगर और डांग जिलों में एक-एक गांव ने अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए  लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था. जामनगर जिले के भांगोर गांव में कोई भी वोट डालने नहीं आया क्योंकि 3,444 मतदाता ‘‘कृषि बीमा’’ नहीं दिए जाने और जमीन के माप में विसंगतियों को लेकर परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की.