AAP की जीत के बाद Arvind Kejriwal ने सूरत पहुंच लोगों का किया शुक्रिया अदा, मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस-बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा-हम काम की राजनीति करते हैं
मनीष सिसोदिया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2021. गुजरात नगर निगम चुनावों (Gujarat Civic Polls Result 2021) में आम आदमी पार्टी (AAP) के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. आप ने सबसे बेहतर प्रदर्शन सूरत में किया है. इसी के मद्देनजर आज दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सूरत (Surat) पहुंचे और वहां के लोगों का शुक्रिया अदा किया. आप ने सूरत नगर निगम चुनाव में 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कांग्रेस और बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं.

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसी राजनीति कांग्रेस और भाजपा करती हैं किसी को डरा के, धमका के वो राजनीति हमें नहीं करनी है. हमें काम की राजनीति करनी है. आज अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों का धन्यवाद करने गए. यह भी पढ़ें-Gujarat Civic Polls Result 2021: भाजपा के गढ़ गुजरात में AAP की धमाकेदार इंट्री, अरविंद केजरीवाल बोले-राज्य में सेटिंग की राजनीति का अंत हुआ

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात के सूरत नगर निगम चुनाव में 27 सीटों पर जीत दर्ज कर सबको चौंकाया है और सूबे की सियासत में अपना रास्ता बना लिया है. राज्य के छह शहरों में नगर निगम के चुनाव हुए थे. सूरत में बीजेपी ने 93 सीटें जीती है. जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आप यहां मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर सामने आयी है.