बीजेपी नेता गणपतसिंह वसावा के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को शेर तो राहुल गांधी को बताया पिल्ला
गणपतसिंह वसावा (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है. इस दौरान कई नेताओं ने विरोधियों के लिए अपशब्द भी कह डाले है. ऐसा ही कुछ गुजरात (Gujarat) में बीजेपी (BJP) सरकार के वरिष्ठ मंत्री गणपतसिंह वसावा (Ganpatsinh Vasava) ने किया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'पप्पी' यानि कुत्ते का पिल्ला कहा है.

गुजरात के नर्मदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार में पर्यावरण मंत्री गणपतसिंह वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कुत्ते का पिल्ला कह दिया है. उनके इस बयान के बाद सूबे में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने कहा है कि वह इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएगी.

यह भी पढ़े- गुजरात सरकार के मंत्री बोले, पाकिस्तान पर हमला हो, चाहे लोकसभा चुनाव देर से कराया जाए

वसावा ने मंच पर से कहा कि जब पीएम मोदी खड़े होते हैं तो ऐसा लगता है कि गुजरात का शेर खड़ा है. वहीं जब राहुल गांधी खड़े होते हैं, तो ऐसा लगता है कि कुत्ते का पिल्ला अपनी पूंछ हिला रहा है, अगर पाकिस्तान उसे 'रोटी' देता है, तो वह वहां जाएगा और अगर चीन उसे 'रोटी' देता है, तो वह वहां भी जाएगा.

गुजराती भाषा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार देश का सही से नेतृत्व कर रही है. इससे पहले भी उन्होंने सूरत के एक गांव में राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने तब कहा था कि राहुल खुद को भगवान समझते हैं तो भगवान शिव की तरह ही जहर पी लें.