भोपाल, 18 अगस्त. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने एक बड़ा फैसला किया है. सूबे में सरकारी नौकरी (Govt Jobs in Madhya Pradesh) अब सिर्फ एमपी के युवाओं को ही मिलेगी. राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए ही नौकरी आरक्षित रहेंगी. ऐसे में दूसरे राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी न मिल सकेगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस फैसले की खुद घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी. वैसे सूबे में स्थानियों को ही सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग समय समय पर उठती रही है. साथ ही चुनाव के दौरान यह मुद्दा भी उठता रहा है. यह भी पढ़ें-Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- अटल बिहारी के नाम पर होगा चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम
ANI का ट्वीट-
म.प्र. सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मध्य प्रदेश की शासकीय नौकरियां अब केवल राज्य के युवाओं को दी जाएंगी इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/FC8Cg4tZSj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2020
वहीं इस फैसले को लेकर कानूनी प्रक्रिया कब तक पूरी होगी इसे लेकर कोई औपचारिक बयान सीएम ने नहीं दिया है. सरकार का यह फैसला उपचुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है. इस फैसले के साथ ही सूबे की बीजेपी सरकार प्रदेश के युवाओं और स्थानीय लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है.