Gorakhpur Lok Sabha Election 2024 Result LIVE: गोरखपुर से रवि किशन आगे चल रहे हैं. गोरखपुर यूपी के 80 लोकसभा सीटों में से एक है. यह बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्र है जिसमे कैम्पियरगंज, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, पिपराइच आता है. ये सभी सीटें बीजेपी की झोली में हैं. 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी के प्रत्याशी हैं, रवि किशन (Ravi Kishan). ये भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. इन्होंने बस भोजपुरी में ही नहीं बल्कि और भी अलग अलग भाषा की मूवीज में काम किया है. 2019 में यहाँ के सांसद नियुक्त हुए. इनको टक्कर दे रहीं है काजल निषाद (Kajal Nishad). इन्होंने 2012 और 2017 में गोरखपुर के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है लेकिन इन्हे जीत मिली नहीं. इस बार भी सपा ने इनपर भरोसा जताया है. पहले चुनाव में काँग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की. 1952 से लेके 1962 तक काँग्रेस. 1967 और 1970 (उपचुनाव) में स्वतंत्र. एक साल के लिए काँग्रेस. फिर जनता पार्टी. 1980 और 1984 में काँग्रेस. 1989 हिन्दू महासभा. 1991 से लेके 2014 बीजेपी ने मोनोपॉली कर दी. फिर 2018 में हुए उपचुनाव में सपा. 2019 में बीजेपी ने पुनः वापसी की.
2024 में सातवे चरण का चुनाव 1 जून को समाप्त हो चुका है, इसका रिजल्ट 4 जून को आने की संभावना है. सबकी नजरे रिजल्ट पर टिकी है की मोदी सरकार फिर सत्ता में आएगी या इंडिया गठबंधन के दो लड़के.