Big News: देश में रहेंगे अब सिर्फ 5 सरकारी बैंक! मोदी सरकार इन सभी बैंकों की अपनी हिस्‍सेदारी बेचने का बना रही प्लान
रुपया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. सरकारी बैंकों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकती है.रिपोर्ट के अनुसार देश के आधे से अधिक सरकारी बैंकों के निजीकरण की योजना केंद्र सरकार बना रही है. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार की योजना है कि आने वाले समय में भारत में सिर्फ पांच सरकारी बैंक रहें. दरअसल बैंकिंग इंडस्ट्री (Banking Industry) की हालत को सुधारने के मद्देनजर केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण की तैयारी में है.

बता दें कि पहले फेज के तहत केंद्र सरकार इस योजना में बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक का निजीकरण करने का फैसला कर सकती है. इसके साथ ही देश में सिर्फ पांच सरकारी बैंक रहे ये मोदी सरकार चाहती है. यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच सरकारी बैंकों ने एक मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को दी मंजूरी

ज्ञात हो कि देश में मौजूदा समय में सिर्फ 12 सरकारी बैंक है. खबर है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार की तरफ से तैयार किया जा रहा है. जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा. वहीं मोदी सरकार ने इसी वर्ष 10 सरकारी बैंकों का चार बैंकों में विलय किया था.