पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) को लेकर अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए हैं, जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना नहीं जताई गई है. अधिकतर सर्वे में गोवा में सत्ताधारी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में कड़ा मुकाबला होने का अनुमान जताया गया है. सर्वे अनुमान के अनुसार गोवा में बीजेपी को दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा. कई एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गई है. गोवा विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. गोवा में बीजेपी के अलावा अन्य सभी दलों के साथ चुनाव बाद गठबंधन को तैयार है कांगेस
एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, गोवा में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान है, जिसमें किसी भी पार्टी या ब्लॉक को बहुमत नहीं मिलेगा. 40 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी 15 सीटों के साथ कांग्रेस से थोड़ा आगे है. कांग्रेस गठबंधन 14 सीटों पर है. एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में एमजीपी को 7 और आप को 3 सीटें मिल रही हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (Axis My India) ने अपने एग्जिट पोल में किसी भी दल को गोवा में बहुमत नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है. इस सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी को 14 से 18, कांग्रेस+ को 15 से 20, एमजीपी+ को 2 से 5 और अन्य को चार तक सीटें मिल सकती हैं.
𝗔𝗕𝗣-𝗖𝗩𝗼𝘁𝗲𝗿
Here are the latest #ExitPolls for the #GoaElections2022#ExitPolls2022 #AssemblyElection2022 @INCGoa @BJP4Goa @DrPramodPSawant pic.twitter.com/xTNnJkYMTq
— IANS Tweets (@ians_india) March 7, 2022
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी को 13 से 18, कांग्रेस+ को 14 से 19, एमजीपी+ को 2 से 5, आप को एक से तीन और अन्य को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि गोवा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 सीट है.
कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (तीन सीटों) के साथ गठबंधन में कुल 40 में से 37 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल ने चुनाव से पहले गोवा के सबसे पुराने क्षेत्रीय संगठन एमजीपी के साथ गठजोड़ किया था. हालांकि कांग्रेस ने पहले ही कह दिया है कि अगर उसे राज्य में बहुमत नहीं मिलता है, तो वह बीजेपी के अलावा अन्य दलों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन के लिए तैयार है.
गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को हुए चुनाव में 78.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गोवा में मतदान संपन्न होने के साथ ही 301 उम्मीदवारों की हार-जीत ईवीएम में कैद हो गई है जिसका फैसला 10 मार्च को मतगणना से होगा.
साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने सर्वाधिक 17 सीट जीती थीं, जबकि बीजेपी को 13 सीट मिली थीं. हालांकि, भगवा दल ने कुछ अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी. पिछले पांच साल में कई कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और अब सदन में पार्टी के केवल दो विधायक हैं.