Goa Lok Sabha Exit Poll Results 2019: गोवा की 2 सीटों पर फिर होगा बीजेपी का कब्जा
गोवा एग्जिट पोल 2019 (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सभी सात चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब सभी की नजरें चुनाव नतीजों पर रहेंगी. मतगणना 23 मई को होगी लेकिन एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान आने शुरू हो गए हैं. गोवा (Goa) में लोकसभा की केवल दो सीटे हैं. निर्वाचन आयोग ने गोवा में एक चरण में चुनाव कराए जाने का ऐलान किया था. गोवा में तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. दूसरे राज्‍यों समेत गोवा की लोकसभा सीटों के नतीजे 23 मई को जारी किए जाएंगे. गोवा में दो लोकसभा सीटे हैं- उत्तरी गोवा लोकसभा सीट और दक्षिणी गोवा लोकसभा सीट.

गोवा की दो लोकसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे. बता दे ंकि गोवा में लोकसभा की दो सीटों के साथ ही विधानसभा की तीन सीटों - मंद्रेम, शिरोडा और मापुसा के लिए उपचुनाव हुए थे.

आजतक-

बीजेपी: 2

कांग्रेस: 0

आप: 0

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गोवा में बीजेपी ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं, लोकसभा चुनाव 2009 में एक सीट एनडीए तो एक सीट यूपीए के खाते में गई थी.