पणजी: गोवा (Goa) में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं.'
कांग्रेस को यह झटका ऐसे समय में लग रहा है जब राहुल गांधी इस समय अपने नेतृत्व में देशभर में 150 दिन की 3570 किमी की भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. 'भारत जोड़ो' का लक्ष्य रखने वाली कांग्रेस के घर में खुद लगतार टूट दिखाई दे रही है. अभी तक कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं.
गोवा में कांग्रेस को झटका
गोवा: कांग्रेस के 8 विधायक भाजपा में शामिल हुए।
हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं: कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो pic.twitter.com/i5DbcEJnet— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2022
बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 11 विधायक हैं और वहीं अब कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर मात्र 3 रह गई है और बीजेपी का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है.