Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के ऑप्टस स्टेडियम(Optus Stadium) में खेला जा रहा है. भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. उन्होंने यह मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में हासिल किया. हालाँकि, उनकी पारी विवादित निर्णय के साथ समाप्त हुई. केएल राहुल के लिए यह माइलस्टोन निश्चित रूप से खास है, लेकिन भारतीय टीम को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद है. उनकी अस्थिरता टीम के लिए चिंता का विषय रही है. ऐसे में आने वाले मुकाबलों में राहुल को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी चौकड़ी ने रचा इतिहास, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन ने एक साथ बनाया कमाल का रिकॉर्ड
केएल राहुल ने पहली पारी में 74 गेंदों में 26 रन बनाए. उनकी पारी में तीन खूबसूरत चौके शामिल थे. इस दौरान उन्होंने धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन किया. लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट करार दिए जाने के बाद उनकी पारी खत्म हो गई. इस निर्णय ने विवाद खड़ा कर दिया क्योंकि स्निकोमीटर पर दिखा कि बल्ले और पैड के टकराने की आवाज भी हो सकती थी. तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इसे बल्ले का संपर्क मानते हुए राहुल को आउट करार दिया.
54 मैचों की 92 पारियों में केएल राहुल ने 3,007 रन बनाए हैं. उनका औसत 33.78 का है, जिसमें आठ शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन है. राहुल का प्रदर्शन विदेशी पिचों पर विशेष रूप से प्रभावशाली रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शानदार शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की है. हालांकि, उनकी अस्थिर फॉर्म ने समय-समय पर उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए हैं. इस साल राहुल के लिए टेस्ट क्रिकेट मिलाजुला रहा है. उन्होंने छह मैचों की नौ पारियों में 32.50 की औसत से 260 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रहा.