मुंबई: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर के इलाज के लिए बुधवार देर रात मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गए. इस बीच सियासी हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि पर्रिकर की तबीयत को देखते हुए बीजेपी उनके विकल्प पर विचार कर रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में गोवा बीजेपी के नेता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे. इस बैठक के दौरान अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की संभावना भी जताई जा रही है.
बता दें कि पर्रिकर 22 अगस्त को ही अमेरिका से गोवा लौटे थे, लेकिन लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. पर्रिकर के सहायक और पूर्व भाजपा विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिंकर ने बताया कि उन्हें अमेरिका ले जाया जा रहा है, क्योंकि वह बदहजमी से जूझ रहे हैं और वह जल्द ही गोवा लौटेंगे.
कांग्रेस ने की सरकार बर्खास्त करने के अपील:
वहीं, कांग्रेस ने की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के मंत्रियों के गंभीर बीमारियों से जूझने के कारण राज्य सरकार को बर्खास्त करने के लिए गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से अपील की है. खबरों के अनुसार पर्रिकर सहित 12 कैबिनेट मंत्रियों में से चार गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसके चलते वे पूरी क्षमता के साथ अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़े: दक्षिण भारत में कांग्रेस को मात देने के लिए इन पार्टियों से हाथ मिला सकती है BJP
आंकड़े:
बता दें कि गोवा में पिछले साल विधानसभा चुनाव हुए थे. इन चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. बीजेपी को 13 सीटों पर कामयाबी मिली थी. अमित शाह ने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को दोबारा राज्य में भेजा और उन्होंने छोटे दलों से गठबंधन कर सरकार बनाई.
कांग्रेस ने इसी साल सरकार बनाने का दावा पेश किया था:
इस साल मई में जब बहुमत नहीं होते हुए कर्नाटक के राज्यपाल ने बड़ी पार्टी होने के लिहाज से येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिया था तब गोवा में कांग्रेस ने भी सबसे बड़ी पार्टी होने का हवाला देते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था. कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल गोवा की राज्यपाल से मिला था और राज्यपाल मृदुला सिन्हा को ज्ञापन सौंपा था.