गोवा में कांग्रेस विधायकों में सेंध लगाने के बाद दिल्ली पहुंचे CM प्रमोद सावंत, कहा- हमने उनके विधायकों को नहीं तोड़ा, उनके 10 विधायक हमारे पास आए

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आज शाम को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक होगी. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने उनके विधायकों को नहीं तोड़ा, उनके 10 विधायक हमारे पास आए.

प्रमोद सावंत (Photo Credits: ANI)

गोवा (Goa) में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों के एक समूह के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में हुए विलय पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि आज शाम को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ बैठक होगी. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने उनके विधायकों को नहीं तोड़ा, उनके 10 विधायक हमारे पास आए. बता दें कि कांग्रेस से बीजेपी में आए 10 विधायकों में से दो के साथ गोवा सीएम प्रमोद सावंत गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में संसद भवन में नजर आए. बताया जा रहा है कि इनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी होगी.

इससे पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गोवा और कर्नाटक में राजनीतिक संकट को लेकर सरकार के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किया गया. उन्होंने नारे लगाए और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इन तख्तियों पर 'लोकतंत्र बचाओ' लिखा था. दरअसल, गोवा में 15 विधायकों में से 10 बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस तरह से कांग्रेस की संख्या पांच सदस्यों तक सीमित हो गई है. यह भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का बड़ा बयान- पिता की मृत्यु के बाद बीजेपी की दिशा बदली, विश्वास और प्रतिबद्धता खत्म

बहरहाल, गोवा में चल रहे इस सियासी घटनाक्रम पर पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर  कहा कि बीजेपी ने अब अलग दिशा पकड़ ली है. उन्होंने कहा कि विश्वास और प्रतिबद्धता जैसे शब्द पार्टी से खत्म हो रहे हैं. उत्पल पर्रिकर ने कहा कि बीजेपी ने 17 मार्च के बाद अलग राह पकड़ ली है.

Share Now

\