क्या गोवा में TMC के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस, जानें क्या बोले KC वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल (Photo Credit : ANI)

नई दिल्ली, 11 जनवरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी निजी विदेश यात्रा से रविवार रात भारत लौट आए हैं. पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. राहुल ने सोमवार की शाम को महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और गोवा (Goa) के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक पी. चिदंबरम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक (Meeting) की और राज्य में चुनाव  (Assembly Election) की तैयारियों और कांग्रेस (Congress) के प्रचार की रणनीति का जायजा लिया. UP Election Survey: यूपी में फिर खिलेगा कमल! लेकिन कम होगी सीटें, अखिलेश की सपा लगाएगी बड़ी छलांग, कांग्रेस-BSP रेस से बाहर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि उनकी बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ गठबंधन (Alliance) के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर कहा कि बैठक में टीएमसी के साथ संभावित गठबंधन (Alliance with TMC) पर चर्चा होने की अफवाह पूरी तरह से "निराधार और असत्य" है. वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "आज की बैठक में राहुल गांधी द्वारा टीएमसी के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा की अफवाह पूरी तरह से निराधार और असत्य है. मैं आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस पार्टी को विश्वास है कि हम गोवा को जल्द ही प्रगति के रास्ते पर वापस लाएंगे"

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कहा था कि वह 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

गोवा में विधानसभा चुनाव

गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे. अपने अस्थिर और उथल-पुथल भरे राजनीतिक घटनाक्रम के लिए जानी जाने वाली गोवा की राजनीति गर्म होती जा रही है क्योंकि विधानसभा चुनावों के लिए दावेदारों का एक समूह युद्ध की रेखा खींच रहा है. वहीं भाजपा पिछले एक दशक से गोवा पर शासन कर रही है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रमुख दावेदार बनी हुई है, गोवा के चुनावी मैदान में टीएमसी और आप के आक्रामक रवैये ने इस लड़ाई को और रोमांचक बना दिया है.