राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को आज पूरा देश याद कर रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Birth Aanniversary) की आज 151वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजघाट (Raj Ghat) पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर के कहा, हम गांधी जयंती पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. बापू के आदर्श हमें एक समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया. स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है. गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी बापू को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा. मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं. गांधी जयंती की शुभकामनाएं. बता दें कि भारत में हर साल 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिवस को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है, जबकि पूरे विश्व में इसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence)के तौर पर मनाया जाता है. गुजरात के पोरबंदर स्थित काठियावाड़ 2 अक्टूबर 1869 को महात्मा गांधी जन्म हुआ था. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है. लेकिन लोग उन्हें प्यार से बापू कहकर पुकारा करते हैं. यह भी शेयर करें:- Gandhi Jayanti 2020 Messages: अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें हैप्पी गांधी जयंती, इस खास अवसर पर भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Quotes, GIF Images, Facebook Greetings, Wallpapers और Photo SMS
पीएम मोदी
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat, on his birth anniversary today. pic.twitter.com/T39dyy59zr
— ANI (@ANI) October 2, 2020
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट:-
गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया।
स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है।
गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। pic.twitter.com/C3EkO2PBjr
— Amit Shah (@AmitShah) October 2, 2020
गौरतलब हो कि भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का एक खास महत्व है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह दो अक्टूबर को भी राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जे कार्यों एवं विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को हुआ था. उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे. 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान दिया गया जय जवान जय किसान का उनका नारा सार्थक है.