Macron India Visit Video: जयपुर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो, हवा महल के सामने पीएंगे चाय
(Photo : X)

French President Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की दो दिवसीय यात्रा के तहत आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुँचे. जयपुर हवाई अड्डे पर उनका राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया.

राष्ट्रपति मैक्रों भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. माना जा रहा है कि उनके इस दौरे से भारत और फ्रांस के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है. मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे.

जयपुर में मैक्रों ऐतिहासिक आमेर किले का दौरा करेंगे, जहां उनके लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. साथ ही वह विश्व प्रसिद्ध जंतर-मंतर वेधशाला को भी देखेंगे.  दोनों नेता जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो करेंगे. इसके बाद वे हवा महल भी जाएंगे.  मैक्रों का  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का भी कार्यक्रम है.

राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि श्री मैक्रों की यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊँचाईयों पर ले जाएगी.

राष्ट्रपति मैक्रों के आगमन से जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पुलिस तथा अर्ध-सैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है.