पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के दिग्गज नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ के बाद एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ममता बनर्जी ने भी भट्टाचार्य से मुलाकात की. फेफड़ा संबंधी बीमारी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पुल्मनेरी डिजीज से पीड़ित 75 वर्षीय नेता का लंबे समय से पाम एवेन्यू स्थित आवास पर इलाज चल रहा था

Close
Search

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के दिग्गज नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ के बाद एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ममता बनर्जी ने भी भट्टाचार्य से मुलाकात की. फेफड़ा संबंधी बीमारी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पुल्मनेरी डिजीज से पीड़ित 75 वर्षीय नेता का लंबे समय से पाम एवेन्यू स्थित आवास पर इलाज चल रहा था

राजनीति IANS|
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिग्गज नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Photo Credits: IANS)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के दिग्गज नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) को सांस लेने में तकलीफ के बाद एक निजी अस्पताल के आईसीयू (इन्टेन्सिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वुडलैंड्स अस्पताल में भट्टाचार्य के साथ लगभग 15 मिनट बिताए. धनखड़ ने कहा, "उन्होंने मुझसे बात की और मुझे धन्यवाद दिया. डॉक्टर उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं."

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भट्टाचार्य से मुलाकात की. फेफड़ा संबंधी बीमारी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पुल्मनेरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित 75 वर्षीय नेता का लंबे समय से पाम एवेन्यू स्थित आवास पर इलाज चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ने और रक्तचाप कम होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी हो गया.

यह भी पढ़ें : चंद्रयान -2 मिशन असफल होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को किया प्रोत्साहित, कहा- एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखें

माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार रात अस्पताल में मीडियाकर्मियों से कहा, "कोई अफवाहें नहीं. वह ठीक हैं. उनकी हालत स्थिर है." पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
gamingly