Kalyan Singh Dies: उत्तर प्रदेश (Uttar Padesh) के पूर्व सीएम व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिनका लखनऊ के संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPG) में इलाज चल रहा था. कई दिनों से अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन शनिवार को सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर (Sepsis and Multi Organ Failure) के चलते उनका निधन हो गया. वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे. उनकी उम्र 89 साल थी.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने 2014- 2019 के बीच राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया. कल्याण सिंह की गिनती भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं में होती है. इससे पहले एसजीपीजी ने कल्याण सिंह के स्वास्थ्य पर अपडेट दिया था कि यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है, वे जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. यह भी पढ़े: Former UP CM Kalyan Singh passes away: पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन:
Former Uttar Pradesh CM and former Rajasthan Governor Kalyan Singh passes away at Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGI) in Lucknow, due to sepsis and multi organ failure: SGPGI
(File photo) pic.twitter.com/lRCv1xHMe2
— ANI UP (@ANINewsUP) August 21, 2021
गौरतलब हो कि कल्याण सिंह का जन्म 6 जनवरी 1932 को यूपी के अलीगढ़ जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम तेजपाल लोधी और माता का नाम सीता देवी था.कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के सीएम और अतरौली के विधानसभा के सदस्य थे. वे राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे चुके हैं
.