Jaswant Singh Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह ने जताया दुख
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन ( फोटो क्रेडिट- PTI)

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह (Former Union Minister Jaswant Singh) का निधन हो गया. सेना अस्पताल ने जसवंत सिंह के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री, मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का रविवार सुबह 6:55 पर निधन हो गया. उन्हें 25 जून को भर्ती कराया गया था और मल्टीसर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस के लिए इलाज किया जा रहा था. रविवार की सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. वहीं उनकी COVID स्थिति निगेटिव है. जसवंत सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हैं.

पीएम मोदी ने दूसरे दूसरे ट्वीट में कहा कि जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया. मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर के कहा कि अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं में देश की सेवा की. उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने कहा कि श्री जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.

पीएम मोदी का ट्वीट:- 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि जसवंत सिंह को गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद से ही उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई थी. जसवंत सिंह का जन्म 3 जनवरी 1938 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव जसोल में हुआ था. जसवंत सिंह एक राजपूत परिवार में जन्मे थे उनकी माता का नाम कुंवर बाई सा और पिता का नाम ठाकुर सरदारा सिंह था. जसवंत सिंह 15 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुए थे. 1960 के दशक में जसवंत सिंह भारतीय सेना में अधिकारी थे. उनकी पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से हुई थी.