दम है तो बोलो 'खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ूंगा', CM केजरीवाल को कुमार विश्वास की खुली चुनौती
कवि कुमार विश्वास और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. कुमार विश्वास ने केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कहा" वो ये कह दें कि खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें पनपने नहीं देंगे"
नई दिल्ली, 18 फरवरी: आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर करारा पलट वार किया है. उन्होंने कहा "केजरीवाल दो चीजों में बहुत माहिर है. पहला तो बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना और दूसरा एक सूरत बना कर यह सिद्ध करना कि पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी हुई है. इस प्रक्रिया से उन्होंने एक समय में देश का मूर्ख बनाया, फिर हम साथियों का मूर्ख बनाया इसके बाद प्रदेश के लोगों पर डोरे डाले." केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों का पहली बार खुलकर दिया जवाब, कहा- मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकी’, गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
कुमार ने आगे कहा कि "आप (केजरीवाल) देश को बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आपके घर पर टेरेरिस्ट एसोसिएशन से सिंपैथी रखने वाले लोग, बात कराने वाले लोग आते थे या नहीं. जब मैंने उस पर आपत्ति जताई तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर निकाल दिया गया था. एक दिन मैने रंगे हाथों उन्हें पकड़ा था. उनके घर पर मीटिंग चल रही थी. बाहर एक आदमी सभी को रोकने के लिए खड़ा था. उसने मुझे भी रोका, लेकिन मैं उसे धकेल कर अंदर चला गया. मैने उनसे पूछा ये किसके साथ बैठे हुए हो. उन्होंने कहा कोई बात नहीं बहुत फायदा होगा इससे बहुत फायदा होगा. तो वो बताएं कि ऐसा हुआ था या नहीं. वो ये नहीं बताएंगे बाकी सभी तरह-तरह के वह आरोप-प्रत्यारोप करते रहेंगे.
विश्वास ने कहा "किसी प्लेटफार्म पर आकर मुझसे बहस क्यों नहीं करते हैं. मुझे वह कह रहे हैं कि हास्य कवि है. अरे भैया मैं तो पढ़ा लिखा हूं, गोल्ड मेडलिस्ट हूं, कॉलेज में 17 साल मैंने पढ़ाया है. तुम तो एक ऐसे हास्य कलाकार को लिए घूम रहे हो जिसने दसवीं और बारहवीं भी तीन बार में पास किया है."
आगे उन्होंने कहा "यह देश का मुद्दा है केजरीवाल कहते हैं कि राहुल गांधी पीएम मोदी एक सुर में बोल रहे हैं. राहुल गांधी और पीएम मोदी चुनाव में एक दूसरे पर भीषण प्रहार करते हैं, लेकिन कम से कम उन दो लोगों में यह तमीज तो है कि राष्ट्रीय अखंडता के मामले में एक हो जाएं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने पिता अपनी दादी को इसी राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर खो चुके हैं. इसी पंजाब में उनकी बलि चढ़ चुकी है. प्रधानमंत्री कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का संविधान एक साथ कर चुके हैं. वह जो चुनाव में लड़ रहे हैं, भारत में ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं."
केजरीवाल को दी चुनौती
कुमार विश्वास ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा "मैं आम आदमी पार्टी का संस्थापक कह रहा हूं कि इस देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के खून की आखिरी बूंद तक लड़ता रहूंगा वो यह कह दे की खालिस्तानियों के खिलाफ लडूंगा. वो ये कह दें कि खालिस्तानियों (Khalistan Supporters) को दिल्ली पंजाब समेत किसी भी राज्य में पनपने नहीं दूंगा. इतनी सी बात कहने में उनको क्या दिक्कत है. कम से कम भगत सिंह के नाम को कलंकित न करें."